Dumla : दुमका डीसी ए दोड्डे ने चापाकलों व जलमीनारों का निर्माण 15वें वित्त आयोग के फंड से करने का निर्देश दिया है. साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों के भवनों का निर्माण मिशन मोड में करते हुए जल्द पूरा करने को कहा है. डीसी ने यह निर्देश जिला समन्वय समिति की बैठक में दिया. उन्होंने बैठक में विभिन्न विभागों की कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की. मनरेगा की समीक्षा में निर्देश दिया कि बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना के तहत जिन कूप का निर्माण पूर्ण हो चुका है, उनका जल्द भुगतान सुनिश्चित करें. वहीं पूर्ण हो चुके आंगनबाड़ी केंद्रों का हैंडओवर जल्द से जल्द करें. शेष आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण मिशन मोड में पूरा करें. उन्होंने सभी पुरानी योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि मनरेगा से 230 आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण किया जाना है. बीडीओ, सीओ व सीडीपीओ समन्वय बनाकर स्थान चिह्नित कर जल्द रिपोर्ट प्रस्तुत करें. प्रखंडों में खराब पड़े चापाकल, जलमीनार की सूची प्राप्त कर प्राथमिकता के आधार पर 15वीं वित्त आयोग की राशि से मरम्मत कराएं. ताकि आमजनों को पेयजल की समस्या नहीं हो. डीसी ने पशुपालन विभाग की समीक्षा में पशु संवर्धन पर जोर दिया. वहीं, आपूर्ति विभाग की समीक्षा करते हुए आधार सीडिंग के कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने का निर्देश दिया. कहा कि 6 माह तक अगर किसी कार्डधारी ने राशन का उठाव नहीं किया है, तो ऐसे लाभुकों को चिह्नित कर उनका नाम डिलीट कर दें. बैठक में सभी बीडीओ, सीओ व अन्य अधिकारी उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : वाट्सएप">https://lagatar.in/warning-for-whatsapp-users-phone-can-be-hacked-through-spyware/">वाट्सएप
इस्तेमाल करने वालों के लिए चेतावनी, स्पाइवेयर के जरिये हैक हो सकता है फोन हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
दुमका : 15वें वित्त आयोग के फंड से करें चापाकल व जलमीनारों का निर्माण : डीसी

Leave a Comment