Search

दुमका: भाकपा माओवादी गंगा प्रसाद ने हथियार के साथ किया सरेंडर, कई घटनाओं में था शामिल

Dumka: भाकपा माओवादी गंगा प्रसाद राय ने हथियार के साथ सरेंडर कर दिया. गंगा प्रसाद राय ने बुधवार को डीआइजी सुदर्शन मंडल और एसपी अंबर लकड़ा के समक्ष सरेंडर कर दिया. गंगा प्रसाद साल 2014 से 2021 तक संगठन में सक्रिय रहा है और इस दौरान कई नक्सली घटनाओं को अंजाम दिया. इसे भी पढ़ें - CBSE">https://lagatar.in/students-of-crown-public-school-uproar-over-low-marks-in-cbse-10th-board/123733/">CBSE

10th Board में कम मार्क्स आने पर क्राउन पब्लिक स्कूल के छात्रों का हंगामा, इंटरनल मार्किंग में अनियमितता का आरोप

पुलिस को लंबे समय से तलाश थी

नक्सली गंगा प्रसाद राय मूल रूप से दुमका जिले में काठीकुंड का रहने वाला है. वह 2014 से 2021 तक भाकपा माओवादी के दस्ते में रहा. [caption id="attachment_123761" align="aligncenter" width="600"]http://lagatar.xprthost.in/wp-content/uploads/2021/08/surrender.jpg"

alt="दुमका: भाकपा माओवादी गंगा प्रसाद ने हथियार के साथ किया सरेंडर, कई घटनाओं में था शामिल" width="600" height="400" /> नक्सली गंगा प्रसाद राय के रेंडर करने के बाद सरेंडर राशि चेक सौंपते पुलिस अधिकारी[/caption] इस दौरान इसने कई घटनाओं को अंजाम दिया. दुमका पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी. झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर गंगा प्रसाद ने सरेंडर कर दिया.

कई घटनाओं में शामिल था गंगा

साल 2016 में दुमका के काठीकुंड में नक्सलियों के द्वारा विस्फोटक पदार्थ को छिपाकर रखा गया था. जिसे बाद में पुलिस ने बरामद कर लिया था. इस कांड में गंगा प्रसाद राय शामिल था. साल 2016 में अमड़ापाड़ा में लेवी नहीं देने पर नक्सलियों को गांव में बुलाकर जानलेवा हमला कराने का प्रयास करने के मामले में भी ये नक्सली शामिल रहा है. इसे भी पढ़ें – इनकम">https://lagatar.in/even-after-the-extension-of-the-last-date-of-income-tax-return-penalty-imposed-taxpayers-upset/123731/">इनकम

टैक्स रिटर्न की लास्ट डेट बढ़ने के बाद भी लगा जुर्माना, टैक्सपेयर्स परेशान
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp