Dumka/Dhanbad : गोड्डा के ललमटिया से फरक्का स्थित एनटीपीसी तक कोयला ढुलाई के लिए बिछाई गई रेलवे की एमजीआर ट्रैक को मंगलवार की रात अपराधियों ने बरहेट के रांगा गांव के घुटुटोला के पास बम से उड़ा दिया है. भीषण विस्फोट से रेल पटरी करीब 40 मीटर दूर उड़ गई. बुधवार को अहले सुबह से ही इस ट्रैक पर कोयला लोड करने वाली मालगाड़ियों का परिचालन ठप है. रेलवे व पुलिस प्रशासन जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
ट्रैक के पास मिला इलेक्ट्रिक तार
पुलिस को जांच के क्रम में घटनास्थल के पास से कुछ इलेक्ट्रिक तार व अन्य सामान मिले हैं. सूचना पाकर बड़हरवा एसडीपीओ व एनटीपीसी फरक्का के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. नाइट गार्ड गोविंद साव ने बताया कि मंगलवार की रात करीब 12 बजे जोरदार आवाज हुई. उसे लगा कि किसी ट्रक का टायर ब्लास्ट हुआ होगा. पटरी उड़ाने के बारे में उसने नहीं सोचा.
40 मीटर दूर जाकर गिरी ट्रैक का टूटा हिस्सा
बुधवार की अहले सुबह मुंशी मित्तन ने घटना की सूचना दी. जांच करने पर पता चला कि किसी ने एमजीआर ट्रैक को बम से उड़ा दिया है. ट्रैक का करीब 470 सेमी. हिस्सा टूटकर घटनास्थल से करीब 40 मीटर दूर जाकर गिरा है. इसी से इसका अंदाजा लगाया जा सकता है कि बम कितना शक्तिशाली था. सूचना के बाद सुबह से ही इस ट्रैक पर कोयले की ढुलाई को बंद कर दी गई है. एसपी अमित कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया. एसपी ने बताया कि हर एंगल पर जांच चल रही है. एफएसएल की टीम को जांच के लिए घटनास्थल पर बुलाया गया है. दोषियों को जल्द ही दबोच लिया जाएगा. मौके पर एनटीपीसी के सीनियर असिस्टेंट इंजीनियर सरवर हुसैन, जूनियर इंजीनियर देवायन इस्मत, एनटीपीसी में सीआईएसएफ पोस्ट के कमांडेंट सेंथिल राजन, बड्हरवा एसडीपीओ मंगल सिंह जामुदा, राजमहल एसडीपीओ विमल कुमार त्रिपाठी, थाना प्रभारी पवन कुमार आदि मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : हजारीबाग: चितपूर्णी प्लांट में फार्निस्ट ब्लास्ट से दो मजदूर घायल
Leave a Reply