Search

दुमका : डीसी ने विश्व स्तनपान सप्ताह जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया

Dumka : महिलाओं को स्तनपान की उपयोगिता समझाते हुए 1 से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जा रहा है. इसी क्रम में समाहरणालय परिसर से उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने 5 अगस्त को विश्व स्तनपान सप्ताह जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जागरूकता रथ गांव-गांव जाकर  लोगों को स्तनपान को लेकर जागरूक करेगा. वर्ल्ड विजन इंडिया और जिला समाज कल्याण विभाग की ओर से स्तनपान जागरूकता को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. नवजात के लिए मां का दूध ज़रूरी उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने कहा कि जागरूकता रथ ग्रामीण महिलाओं को स्तनपान के प्रति जागरूक करेगा. साथ ही इसके महत्व को भी बतायेगा. विभआग की तरफ़ से गांवों में छोटे-छोटे कार्यक्रम कर गर्भवती और धात्री महिलाओं को स्तनपान से होने वाले फायदे के बारे में बताया जा रहा है. जन्म के तुरंत बाद एक घंटे के अंदर स्तनपान करना चाहिए. यह नवजात के लिए बहुत जरूरी है. जन्म से छह माह तक सिर्फ स्तनपान को जरूरी बताया जाए. छह माह के बाद स्तनपान के साथ संतुलित पौष्टिक ऊपरी आहार देने को लेकर जागरूक किया जाएगा. इस मौके पर उप विकास आयुक्त, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, वर्ल्ड विजन इंडिया के सदस्य, सीडीपीओ और जिला समाज कल्याण विभाग के पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित थे. यह">https://lagatar.in/dumka-congress-protested-against-inflation-arrested/">यह

भी पढ़ें : दुमका : मंहगाई व बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेसियों ने किया विरोध प्रदर्शन, दी गिरफ्तारी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp