Search

दुमका: डीसी ने सीएम के कार्यक्रम को लेकर की बैठक, दिये निर्देश

Dumka: डीसी रवि शंकर शुक्ला ने अधिकारियों के साथ बैठक की. डीसी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आमगन को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 20 जुलाई को दुमका आ रहे हैं. मुख्यमंत्री पुलिस लाईन मैदान में आयोजित सर्वजन पेंशन योजना वितरण सह जागरुकता कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. डीसी ने बताया कि 20 जुलाई को मुख्यमंत्री का दुमका में आगमन होगा. 21 जुलाई को मुख्य कार्यक्रम पुलिस लाइन दुमका में आयोजित किया जायेगा. मुख्यमंत्री पुलिस लाइन में आयोजित सर्वजन पेंशन योजना वितरण सह जागरुकता कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. साथ ही विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे. मुख्यमंत्री लगभग 401 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे. मुख्य कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री गोहियाजोरी स्थित संत जोसेफ स्कूल में स्मार्ट क्लास का उद्घाटन करेंगे. वहां छात्रों के साथ संवाद कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे. इसे भी पढ़ें- सीएम">https://lagatar.in/minister-satyanand-bhokta-cast-his-vote-male-mla-said-ideology-is-important-not-a-person-in-presidential-election/">सीएम

हेमंत सोरेन और मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने डाला वोट, माले विधायक ने कहा- राष्ट्रपति चुनाव में व्यक्ति नहीं, विचारधारा महत्वपूर्ण
बैठक में डीसी ने नगर की साफ सफाई एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करने को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री के दुमका दौर को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का खास ध्यान रखा जाए. किसी प्रकार की चूक न हो. डीसी ने विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल पुलिस लाइन का दौरा किया और पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. इसे भी पढ़ें- रांची:">https://lagatar.in/ranchi-government-will-bear-the-full-cost-of-preparing-for-competitive-examinations-hemant-soren/">रांची:

प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी का पूरा खर्च उठाएगी सरकार- हेमंत सोरेन
[wpse_comments_template] इसे भी पढ़ें-  [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp