Search

दुमका : पदक विजेता चार गर्ल्स एनसीसी कैडेट्स को डीसी ने किया सम्मानित

Dumka : नई दिल्ली में आयोजित शूटिंग प्रतियोगिता में पदक विजेता चार गर्ल्स एनसीसी कैडेट्स को डीसी रविशंकर शुक्ला ने 10 अक्टूबर को सम्मानित किया. सम्मान समारोह का आयोजन 4 झारखंड गर्ल्स बटालियन के प्रांगण में आयोजित किया गया था. प्रतियोगिता का आयोजन नई दिल्ली में थल सेना कैंप में किया गया था. प्रतियोगिता में 7 गर्ल्स कैडेट्स ने हिस्सा लिया था, जिसमें 4 कैडेट्स ने दो रजत और तीन कांस्य पदक जीते. पदक जीतनेवाली एनसीसी कैडेट्स का नाम एकलव्य मॉडल आवासीय बालिका विद्यालय काठीजोरिया की सेवनशीला मुर्मू, सुप्रिया हांसदा, सरिता मुर्मू और आरडी बाजला कॉलेज देवघर की रचना कुमारी हैं. डीसी ने एकलव्य मॉडल आवासीय बालिका विद्यालय काठीजोरिया की शिक्षिका सह एनसीसी की सेकेंड लेफ्टिनेंट सुमिता सिंह को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. मौके पर डीसी ने कहा कि एनसीसी जिम्मेदार नागरिक तैयार करती है. एनसीसी कैडेट्स दूसरों का इंतजार किए बिना खुद राष्ट्र निर्माण में योगदान देते हैं. उन्होंने एनसीसी गर्ल्स बटालियन की सभी कैडेट्स को जिला प्रशासन की ओर से पुरस्कार के तौर पर एक-एक हजार रुपए नकद और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाने की भी घोषणा की. गर्ल्स बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल रणधीर सिंह राघव ने कहा कि बटालियन के विगत 10 वर्षों के इतिहास में विगत दो साल उपलब्धियों से भरा रहा है. एनसीसी कैडेट्स ने राज्य के साथ-साथ देश स्तर पर भी बेहतरीन प्रदर्शन कर संथालपरगना प्रमंडल का नाम रोशन किया है. समारोह में कार्यक्रम में पांडिचेरी से आए कर्नल पंकज पांडेय ने भी कैडेट्स का हौसला बढ़ाया. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=440954&action=edit">यह

भी पढ़ें : दुमका : दो माह से तेलंगाना में बंधक बनाए गए आठ मजदूर सकुशल घर लौटे [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp