Search

दुमकाः डीसी ने PJMCH का किया निरीक्षण, व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश

Dumka : दुमका डीसी अभिजीत सिन्हा ने शुक्रवार को फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीजेएमसीएच) का निरीक्षण किया. उन्होंने पैथोलॉजी, मातृ शिशु अस्पताल, सर्जरी, अल्ट्रासाउंड, फार्मेसी, ओटी, एसएनसीयू कक्ष, चाइल्ड वार्ड, मेडिसिन वार्ड, आईसीयू, ओपीडी और अन्य विभागों का जायजा लिया. मरीजों व उनके परिजनों से मुलाकात कर मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली. अधीक्षक व सिविल सर्जन को अस्पताल में जरूरी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

डीसी ने सिविल सर्जन से कहा कि मरीजों के परिजनों के बैठने की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करें. साथ ही शिशु सुरक्षा योजना के तहत योग्य लाभार्थियों को आर्थिक सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया. आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज व ओपीडी संचालन की विस्तृत जानकारी ली. विभागवार डॉक्टरों की संख्या व उपस्थिति की भी समीक्षा की. डॉक्टरों को मरीजों का बेहतर ढंग से इलाज करने का निर्देश दिया. साथ ही अस्पताल प्रबंधक को पूरे अस्पताल की रूपरेखा मैप के माध्यम से दर्शाने का निर्देश दिया. इस दौरान भू-अर्जन पदाधिकारी, पीजेएमसीएच के अधीक्षक, सिविल सर्जन, विभिन्न वार्ड के चिकित्सक आदि उपस्थित थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp