Dumka : दुमका डीसी ए दोड्डे ने समाहरणालय सभागार में जिला समन्वय समिति की बैठक में विकास योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने सभी बीडीओ व संबंधित अधिकारियों को काम में तेजी लाते हुए योजनओं को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी बीडीओ को प्रखंडस्तरीय समन्वय समिति की बैठक नियमित रूप से करने की हिदायत दी. कहा कि योजनाओं का स्थल निरीक्षण कर क्षेत्रीय अधिकारियों की जवाबदेही तय करें. साथ ही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में प्रचार-प्रसार कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को इनका लाभ देने को कहा. डीसी ने मनरेगा व आवास योजना की समीक्षा करते हुए बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना व पीएम आवास योजना के लंबित मामलों को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. वहीं, केवाईसी के लंबित मामलों का जल्द निष्पादन कर किसानों को लाभ देने को कहा. साथ ही मुख्यमंत्री कृषि ऋण माफी योजना का लाभ सभी योग्य किसानों को देने का निर्देश दिया. बैठक में निदेशक आईटीडीए रवि जैन, अपर समाहर्ता राजीव कुमार, सभी बीडीओ व सीओ उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-teacher-accused-of-abducting-a-minor-student-arrested/">गिरिडीह
: नाबालिग छात्रा को भगा ले जाने का आरोपी शिक्षक गिरफ्तार
दुमका : डीसी ने योजनाओं की समीक्षा की, सभी बीडीओ को काम में तेजी लाने का निर्देश

Leave a Comment