Dumka : मुफसिल थाना अंतर्गत सरुवा पंचायत के धतिकबोना गांव में संदिग्ध अवस्था में पेड़ से लटकता एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया. मृतक की पहचान राजेश कुमार के रूप में हुई है. वह मुफसील थाना क्षेत्र के मोरटंगा केवट पाड़ा का रहने वाला था. धतिकबोना गांव उसका ससुराल है. ससुराल वाले किराए के मकान में रहते हैं. मृतक बिजली मिस्त्री का काम किया करता था. मामले की खबर पाते ही मुफस्सिल थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को बरामद कर लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. यह भी पढ़ें : दुमका">https://lagatar.in/church-decorated-in-dumka-massa-worship-is-happening-christmas-festival-will-be-celebrated-with-pomp-on-saturday/">दुमका
में सज गये गिरजाघर, हो रही है मिस्सा पूजा, शनिवार को धूमधाम से मनाया जाएगा क्रिसमस का त्योहार [wpse_comments_template]
दुमका : संदिग्ध अवस्था में पेड़ से लटकता युवक का शव बरामद

Leave a Comment