Search

दुमका : सिंचाई ऑफिस के पास युवक का शव बरामद, हत्या की आशंका

Dumka : मुफ्फसिल थाना अंतर्गत सरुआ पंचायत के करमडीह डोभा टोला मयुरक्षी नदी तट के पास एक युवक का शव बरामद हुआ है. हत्या कर शव को फेंकने की आशंका जतायी जा रही है. शव सिंचाई ऑफिस के पास से मिला है. मंगलवार को कुछ लोग सिंचाई ऑफिस जा रहे थे. तभी रास्ते में शव पड़ा हुआ दिखाई दिया. मृतक युवक के सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले है. घटनास्थल पर कई जगह खून के धब्बे मिले हैं. इसे भी पढ़ें - मुंबई">https://lagatar.in/mumbai-police-raid-in-the-dance-bar-revealing-the-basement-17-girls-were-kept-hidden/">मुंबई

: Dance bar में पुलिस की रेड, तिलस्मी तहखाने का खुलासा, 17 लड़कियां छुपा कर रखी गयी थी  

स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना

युवक का शव मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया  है. आशंका जतायी जा रही है कि युवक की हत्या उसके सिर पर किसी भारी और धारदार हथियार से मारकर की गई है. इसे भी पढ़ें -गुजरात">https://lagatar.in/gujarat-fir-at-childrens-home-of-missionaries-of-charity-in-vadodara-alleging-forcibly-converting-hindu-girls-to-christians/">गुजरात

: वडोदरा में मिशनरी ऑफ चैरिटी के बाल गृह पर FIR, हिंदू लड़कियों को जबरन ईसाई बनाने का आरोप

युवक की पहचान करने में जुटी पुलिस

पुलिस मृतक युवक के पहचान करने में जुटी हुई है. इस बारे में आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है. अनुमान लगाया जा रहा है कि मरने वाला व्यक्ति आसपास के ही किसी गांव का हो सकता है. युवक की पहचान के लिए कुछ तस्वीरें ली गई हैं. पुलिस की टीम इलाके में घूमकर लोगों से जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है. इसे भी पढ़ें -7.3">https://lagatar.in/earthquake-of-magnitude-7-3-tremors-indonesia-tsunami-warning-issued/">7.3

की तीव्रता का भूकंप, कांपा इंडोनेशिया,  सुनामी की चेतावनी जारी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp