Dumka : 28 जनवरी को उपायुक्त कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में काफी संख्या में जिले के लोग अपनी-अपनी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा. उपायुक्त ने बारी-बारी से लोगों की समस्याएं सुनी और संबंधित पदाधिकारी को निष्पादन के त्वरित आदेश दिए. जमीन व आवास सहित अन्य समस्याओं से संबंधित आवेदन प्राप्त जनता दरबार में जमीन और आवास सहित अन्य समस्याओं से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए. उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन आम लोगों की समस्याओं के सामाधन के लिए निरंतर कार्य कर रहा है. विगत दिनों जिले के सभी पंचायतों में कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों की समस्याओं के समाधान किए गए. उनहोंने कहा कि आम लोगों की समस्याओं को दूर करने एवं जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने को लेकर जिला प्रशासन संकल्प के साथ कार्य कर रहा है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=229739&action=edit">यह
भी पढ़ें : दुमका : पंचवाहिनी में आधा दर्जन कोयला खदानों को बंद कराया [wpse_comments_template]
दुमका : जनता दरबार में उपायुक्त ने सुनी लोगों की समस्याएं

Leave a Comment