Dumka : कला एवं संस्कृति विभाग के निदेशक नीतीश कुमार सिंह ने बस स्टैंड स्थित स्विमिंग पुल एवं सरकारी बस स्टैंड के समीप प्रस्तावित इंडोर स्टेडियम व प्रस्तावित पार्क का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीसी रविशंकर शुक्ला भी मौजूद थे. निदेशक ने आवश्यक प्रक्रिया पूरी करते हुए प्रस्तावित इंडोर स्टेडियम तथा प्रस्तावित पार्क का कार्य प्रारंभ करने का निर्देश जिला प्रशासन को दिया. उन्होंने यह निर्देश भी दिया कि पार्क में रनिंग ट्रैक बनाया जाए. इंडोर स्टेडियम निर्माण में आवश्यक मानकों को ध्यान में रखने का निर्देश उन्होंने स्विमिंग पुल के रखरखाव के लिए इसकी बंदोबस्ती करने, कोच प्रतिनियुक्त करने, स्विमिंग पुल कैंपस में बैठने की बेहतर व्यवस्था और साफ-सफाई सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए. गौरतलब है कि 2 वर्ष पूर्व से स्विंग पुल बनकर तैयार है. कोरोना की वजह से यह अब तक नहीं खुला है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=231595&action=edit">यह
भी पढ़ें : दुमका : जमशेदपुर के डॉ. नरेश अग्रवाल को सतीश स्मृति विशेष सम्मान [wpse_comments_template]
दुमका : कला एवं संस्कृति विभाग के निदेशक पहुंचे दुमका

Leave a Comment