Dumka : दुमका जिले के काठीकुंड प्रखंड मुख्यालय परिसर में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय किसान मेला का आयोजन किया गया. इसमें तीन किसानों के बीच सोलर पंपसेट का वितरण किया गया. किसान लालचंद पाल, नूतन देवी व शिवरातिया देवी को 2 एचपी क्षमता का सोलर पंपसेट दिया गया. मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष जॉयस बेसरा ने कहा कि किसानों की उन्नति के बिना क्षेत्र का समुचित विकास संभव नहीं है. सोलर पंपसेट से किसानों को सिंचाई की सुविधा मिलेगी, जिससे उत्पादन में वृद्धि होगी.
सांसद प्रतिनिधि जॉन सोरेन व प्रखंड प्रमुख बिमला नीपू सोरेन ने भी विचार रखे. कृषि विज्ञान केंद्र के सह निदेशक डॉ एके साहा ने किसानों को फसलों के बेहतर उत्पादन के लिए विभिन्न तरीकों की जानकारी दी. कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में शरीफा की खेती कर अच्छी कमाई की जा सकती है. मौके पर कृषि वैज्ञानिक डॉ शैलेन्द्र मोहन, डॉ किरण कंदिर, जिला उद्यान पदाधिकारी गौतम कुमार, भूमि संरक्षण पदाधिकारी शिव कुमार, बीडीओ सौरव कुमार, सीओ ममता मरांडी, जेएसएलपीएस के डीपीएम निशांत एक्का सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : गृह मंत्रालय की एडवाइजरी, न्यूज चैनल्स सायरन की आवाज का प्रयोग न करें