Dumka : शिकारीपाड़ा पत्थर उद्योग क्षेत्र में खदान और क्रशरों के बंद होने से बेरोजगार हुए हजारों आदिवासी मजदूर 23 अगस्त को परंपरागत हथियारों से लैस होकर सरसडंगाल के लाल झा चौक पर सड़क जामकर विरोध प्रदर्शन किया. इन मजदूरों को झारखंड निर्माण मजदूर यूनियन और ग्राम प्रधान संगठन ने संयुक्त रूप से विरोध प्रदर्शन के लिए आह्वान किया था. मूसलाधार बारिश में मजदूरों ने `खोलो क्रशर खोलो खदान और काम दो के नारे लगाए. बिजली कंपनी को आवंटित कोल ब्लॉक क्षेत्र के सभी पत्थर खदान और क्रशर करीब दो माह से बंद है. खदानों और क्रशर के बंद होने का विरोध मजदूर और ग्राम प्रधान कर रहे हैं. मजदूरों के समर्थन में जिला परिषद् सदस्य अविनाश सोरेन भी सड़क पर उतरे और प्रदर्शनकारियों को संबोधित किया. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=395193&action=edit">यह
भी पढ़ें : दुमका : चोरों ने पुलिस को दी खुली चुनौती, शिक्षक के घर से ढ़ाई लाख के ज़ेवर और दस हज़ार उड़ाए [wpse_comments_template]
दुमका : पत्थर खदानों व क्रशरों के बंद होने से बेरोजगार हुए मजदूर उतरे सड़क पर

Leave a Comment