Search

दुमका : कार्यकर्ताओं के बदौलत पार्टी बुलंदी तक पहुंची- अन्नपूर्णा देवी

Dumka : बीजेपी जिला कार्यसमिति की पहली बैठक में भाग लेने केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी रविवार 17 अप्रैल को दुमका पहुंची. अग्रसेन भवन सभागार में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी 365 दिनों तक चलने वाली पार्टी है. कार्यकर्ताओं के कठोर परिश्रम से पार्टी आज सफलता की बुलंदी छू रही है. बीजेपी माइक्रो लेवल पर कार्य करती है. पार्टी की सफलता का यह सबसे बड़ा कारण है. बीजेपी के पास पीएम नरेंद्र मोदी जैसा मजबूत नेतृत्व है. उन्होंने सभी मंडल अध्यक्षों को बूथ समिति एवं पन्ना प्रमुख़ गठित करने का निर्देश दिया.

बीजेपी अन्य दलों से अलग, चाय बेचने वाला देश का पीएम

बैठक को संबोधित करते हुए स्थानीय सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि बीजेपी अन्य दलों से अलग है. बीजेपी में बूथ स्तर के कार्यकर्ता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद को सुशोभित कर सकते हैं. एक चाय बेचने वाला देश का पीएम है. शुरू में बीजेपी लोकसभा की सिर्फ दो सीटें ही जीती थी. आज पार्टी सांसदों की संख्या 302 है. बीजेपी शिखर तक पार्टी कार्यकर्ताओं के बदौलत ही पहुंची है. पूर्व मंत्री डॉ. लुईस मरांडी ने कहा कि कार्यकर्ताओं को मिलजुल कर रहना चाहिए तथा आम लोगों के सुख-दुःख में सहभागी बनना चाहिए. कार्यकर्ता केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच रखें. बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष परितोष सोरेन ने की. परितोष के जिलाध्यक्ष बनने के बाद यह पहली कार्यसमिति की बैठक थी. बैठक में पिंटु अग्रवाल, कविता कुमारी, मनोज पांडे, गौरव कांत प्रसाद, जवाहर मिश्रा,  राम नारायण भगत, धर्मेंद्र सिंह बिट्टू, बबलू मंडल, विवेकानंद राय, दीपक स्वर्णकार, पूनम देवी, कामेश्वर गुप्ता, माइनो मुर्मू, चुन्नीलाल राय,  लक्ष्मण पंडित, शोभा देवी,  बापी पाल,  प्रवीण सिंह, नयन मंडल, सुजीत कुमार यदुवंशी, ओम केसरी, राम अवतार भालोटिया, मुकेश अग्रवाल, अजय गुप्ता, मनोज सिंह पहाड़िया, जयप्रकाश यादव समेत बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=289753&action=edit">यह

भी पढें : दुमका : बाबा साहेब के बताए रास्ते पर चलना उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि- डीसी wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp