Dumka : दुमका https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=303799&action=edit">
style="color: #ff0000;">(Dumka)- पंचायत चुनाव को देखते हुए दुमका और पश्चिम बंगाल पुलिस संयुक्त अभियान चलाकर वांटेड अपराधियों को पकड़ेगी. इसे लेकर संथालपरगना">https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/sahebganj/news/dumka-dig-visits-border-border-check-127248364.html">संथालपरगना
प्रक्षेत्र के डीआइजी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने 7 मई को मसानजोर के मयुराक्षी रिसॉर्ट में पश्चिम बंगाल पुलिस के साथ अंतर्राज्यीय बैठक की. बैठक में संथालपरगना प्रमंडल के सभी छह जिलों के एसपी के अलावा पश्चिम बंगाल के मालदा, मुर्शिदाबाद, आसनसोल, जंगीपुर, बीरभूम और रामपुरहाट के एसपी मौजूद थे. बैठक में पंचायत चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए निरोधात्मक कार्रवाई पर चर्चा की गई. बैठक में तय हुआ कि झारखंड और पश्चिम बंगाल की सीमाओं पर चेकनाका से गुजरनेवाले वाहनों की कड़ी जांच की जाएगी. डीआईजी ने कहा कि दुमका के कुछ अपराधी पश्चिम बंगाल में छुपा है. पश्चिम बंगाल के अपराधी भी दुमका आना-जाना करता है. वांटेड अपराधियों की सूची बनाकर दोनों राज्यों की पुलिस ने आदान-प्रदान किया. चुनाव से पहले नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सघन जांच अभियान भी चलाया जाएगा. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=304997&action=edit">यह
भी पढें : दुमका : आलू गोदाम के छत से गिरकर मजदूर की मौत [wpse_comments_template]
दुमका : अपराधियों को पकड़ने के लिए संयुक्त अभियान चलाएगी दुमका व पश्चिम बंगाल पुलिस

Leave a Comment