Dumka : दुमका (Dumka)-">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=300909&action=edit">(Dumka)-
दुमका जिले के एक मजूदर की मौत लेह लद्दाख में हो गई. यह जानकारी ए वन दुमका लेबर एजेंसी के जाकिर अंसारी ने दी. जाकिर के अनुसार लद्दाख के हिमांक">https://www.navodayatimes.in/tags/%E0%A4%B9%E0%A4%BF%E0%A4%AE%E0%A4%BE%E0%A4%82%E0%A4%95-%E0%A4%AA%E0%A4%B0%E0%A4%BF%E0%A4%AF%E0%A5%8B%E0%A4%9C%E0%A4%A8%E0%A4%BE/">हिमांक
परियोजना में कार्यरत मजदूरों के लिए एक कोरेंटाइन सेंटर बनाया गया है. यह सेंटर लेह से 50 किलोमीटर दूर उपसी नदी के विपरित दिशा मेे बनाया गया है. 27 अप्रैल मजदूर को उपसी नदी में मजदूर">https://www.livehindustan.com/jharkhand/dumka/story-dumka-worker-dies-in-road-accident-in-gujarat-atmosphere-of-mourning-spread-in-the-family-5423784.html">मजदूर
का शव देखा गया. वहां कार्यरत अन्य मजदूरों ने जाकिर को फोन पर मामले की सूचना दी. जाकिर ने लेह के बीआरओ को इसकी सूचना दी. खबर पाकर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और 28 अप्रैल को मजदूर का शव नदी से बरामद किया गया. शव वहां के सोनम हॉस्पीटल में रखा गया है. जाकिर ने मजदूर के परिजनों की तलाश शुरू कर दी है. शव की अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. जाकिर का आरोप है कि झारखंड सरकार इस मामले में कोई ठोस पहल नहीं कर रही है. मजदूर के परिजनों की पहचान और शव को दुमका लाने में सरकारी प्रयास जरूरी है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=301616&action=edit">यह
भी पढ़ें : दुमका : जिंदा पति को मृत घोषित कर महिला उठा रही विधवा पेंशन [wpse_comments_template]
दुमका : लेह लद्दाख में दुमका के मजदूर की मौत

Leave a Comment