Dumka : दुमका (Dumka)- पंचायत चुनाव समाप्त होने के बाद अब सबकी नजर जिला परिषद् अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव पर टिकी है. इंतजार की घड़ी 14 जून को खत्म हो जाएगी. समाहरणालय सभागार में जिला परिषद् अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव होगा. डीसी रविशंकर शुक्ला की निगरानी में दोनों पदों के चुनाव होंगे. पूर्व जिला परिषद् अध्यक्ष जोयेस बेसरा इस बार भी अध्यक्ष पद की मजबूत दावेदार है. इनके खिलाफ अभी तक कोई प्रतिद्वंदी सामने नहीं आया है. शिकारीपाड़ा से जेएमएम विधायक नलिन सोरेन की पत्नी होने के नाते भी उनकी मजबूत दावेदारी मानी जा रही है. 13 वोट हासिल करने वाले उम्मीदवार जिला परिषद् अध्यक्ष बनेंगे. उपाध्यक्ष पद के लिए खींचातानी तेज है. जेएमएम और बीजेपी दोनों अपने प्रत्याशियों को इस सीट से जिताने में लगी है. जिला परिषद् सदस्यों को भी इसके लिए तैयार कर लिया गया है. अध्यक्ष पद का चुनाव सुबह 9 बजे और और उपाध्यक्ष पद का चुनाव डेढ़ बजे होगा. जिले में जिप सदस्यों की संख्या 25 है. इस बार अधिकांश नए सदस्य निर्वाचित हुए हैं. पुराने सदस्य सिर्फ तीन हैं. वहीं जिला परिषद् के 22 नए सदस्य इस बार निर्वाचित हुए हैं. उपाध्यक्ष पद पर रामगढ़ से निर्वाचित सुधीर कुमार मंडल मजबूत दावेदारी पेश कर रहें है. वहीं रानेश्वर से निर्वाचित विमान सिंह खुद को बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर प्रमोट कर रहे हैं. जरमुंडी से शेखर सुमन, जूली यादव ओर सरैयाहाट से राधिका देवी भी उपाध्यक्ष पद की प्रबल दावेदार हैं. इस बार चुनाव जीतने वाले जिला परिषद् सदस्यों के नाम- रामगढ़ से अनीता देवी, सुलोचना देवी. शिकारीपाड़ा से अविनाश सोरेन, प्रकाश हांसदा, सुनील मरांडी. गोपीकांदर से निशा शबनम हांसदा. काठीकुंड से जोयेस बेसरा. जामा से कालेश्वर सोरेन, ललिता हेंब्रम, मेलो हांसदा. मसलिया से मीनू मरांडी, सुहागिनी मरांडी, बासंती मुर्मू. दुमका से सुरेखा सोरेन, चिंता देवी, जयंत जयंती. सरैयाहाट से बालमुकुंद यादव, सुलेखा कुमारी, राधिका देवी. रानीश्वर से विमान कुमार, एल मुर्मू. जरमुंडी से जूली यादव, पार्वती देवी व शेखन सुमन. रामगढ़ से सुलोचना देवी तीसरी बार जिला परिषद् सदस्य चुनी गई है. दुमका से चिंता देवी और काठीकुंड से जोयेस बेसरा दूसरी बार जीती हैं. बाकी सभी 22 सदस्य पहली बार निर्वाचित हुए हैं. जोये इससे पूर्व एक बार जिला परिषद् अध्यक्ष रह चुकी हैं. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=331147&action=edit">यह
भी पढ़ें : दुमका : तेज आंधी व बारिश में संथाल आदिवासियों का पूजा स्थल क्षतिग्रस्त [wpse_comments_template]
दुमका : जिला परिषद् अध्यक्ष पद का चुनाव 14 जून को

Leave a Comment