पुस्तकों के इतिहास को समझने के लिए समाज का इतिहास समझना जरूरी
दूसरे सत्र का विषय ‘हिंदी कविता का सौंदर्य आलोक’ था. इस सत्र में कवि विनय सौरभ एवं कथाकार रणेंद्र ने शिरकत की. सत्र का संचालन प्रोफ़ेसर यदुवंश प्रणय ने किया. रणेंद्र से यदुवंश ने पूछा कि आज की कविताओं के सामाजिक सरोकार और उसके सौंदर्य को लंबी कविताओं के परिपेक्ष्य में कैसे देखते हैं? उत्तर देते हुए रणेंद्र ने कहा कि परिवेश को समझना जरूरी है तभी शब्दों को समझा जा सकता है. भाषा की ताकत को महसूस करने पर कविता के सौंदर्य बोध को समझा जा सकता है. आजादी के बाद हिंदी कविताओं में सामाजिक सरोकार का दायरा बढ़ा है. मुक्तिबोध की कविता ‘अंधरे में’ तथा धूमिल की कविता ‘पटकथा’ को इस संदर्भ में देखा परखा जा सकता है. यह दोनों कविताएं उतनी ही प्रासंगिक हैं जितनी उस वक़्त थी. इसी सत्र में सवाल का जवाब देते हुए विनय सौरभ ने कहा कि हिंदी कविता की नई पीढ़ी बहुत ही सशक्त और समृद्ध रही है. आज काफी कुछ लिखा जा रहा है, लेकिन पठनीयता का संकट इस दौर की महत्वपूर्ण समस्या है. सोशल मीडिया ने लेखकों को बड़ा प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराया है, लेकिन उसके खतरे भी हैं. खतरे इस वजह से वहां कोई संपादक नहीं होता. ऐसे में बेहतर विषय-वस्तु का चयन करना कठिन हो जाता है. तीसरा सत्र फ़ूड एंड लिटरेचर अर्थात् खानपान एवं साहित्य पर केंद्रित था. इस सत्र में अंतर्राष्ट्रीय मामलों के जानकार पुष्पेश पंत ने दिल्ली से ऑनलाइन जुड़कर अपने विचार रखे. खानपान और साहित्य के संबंधों पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय खानपान में विविधता और बहुलता है, लेकिन साहित्य में यह नहीं झलकता. कई महत्वपूर्ण पुस्तकें हैं जिसमें व्यंजनों की सुगंध मौजूद है. पुस्तकों में खानपान का वर्णन है. पर्व त्योहार और उपवास के अवसर पर विभिन्न व्यंजनों के स्वाद की जो अनुभूतियां हैं उसे महसूस कराने का कार्य भी साहित्य ने किया है. लोक कथाओं और लोक गीतों में भी छप्पन भोग की बातें कही गई है. इस तरह हमलोग खानपान और साहित्य के संबंधों को समझ सकते हैं. आदिवासी साहित्यकार महेंद्र बेसरा ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से आयोजित यह कार्यक्रम संथालपरगना के लिए महत्वपूर्ण है. आगे भी आयोजन होते रहना चाहिए. मैंने बहुत सारे किताबें पढ़ी है. महोत्सव में शामिल होकर बहुत कुछ सीखने को मिला. बहुत सारी वैसी बातों की चर्चा हुई जो पुस्तकों में नहीं है. महोत्सव के सफल आयोजन पर डीसी रविशंकर शुक्ला ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि साहित्यकारों की टीम की वजह से आयोजन सफल रहा. अंग्रेजी के वरिष्ठ साहित्यकार चंद्रहास चौधरी पिछले कुछ समय से आयोजन को लेकर दुमका में डटे थे. आयोजन में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=288174&action=edit">यहभी पढें : दुमका : 14 मई को चार प्रखंडों में पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान [wpse_comments_template]

Leave a Comment