Search

दुमका : तीन माह बाद भी उदय के मौत की नहीं सुलझी गुत्थी

Dumka : तीन माह गुजर जाने के बाद भी स्वास्थ्य कर्मचारी उदय कुमार के मौत की गुत्थी दुमका पुलिस सुलझा नहीं सकी है. इसी वर्ष 1 मई को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नेतुरपहाड़ी इलाके से अपने कमरे में गमछे से लटकता उदय का शव बरामद किया गया था. मौत की गुत्थी को सुलझाने के लिए मृतक के परिजन 5 अगस्त को एसपी कार्यालय के समक्ष धरना पर बैठ गए. परिजनों को आशंका है कि उदय की प्रेम प्रसंग में हत्या हुई है. उदय को जिस लड़की से प्यार था, उस लड़की ने सबसे पहले मृतक की बहन को मौत की सूचना दी थी. मृतक के भाई ने सवाल उठाया कि मौत की सूचना देने वाली वह लड़की घटना के दिन महाराष्ट्र में थी. उसे कैसे पता चला कि उदय का शव कमरे में लटक रहा है? दुमका पुलिस पर आरोप लगाते हुए परिजनों ने कहा कि आज तक पुलिस उस लड़की से पूछताछ नहीं की. जिस लड़की से उदय प्यार करता था उसकी शादी घरवालों ने दूसरे लड़के से कर दी. शादी के बाद भी लड़की उदय के संपर्क में था. परिजनों का आरोप है कि उदय की हत्या में उस लड़की के पिता और जिस लड़के से उसकी शादी हुई वह शामिल हो सकता है. परिजनों ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है. मृतक की मां का आरोप है कि दुमका पुलिस हत्या को आत्महत्या करार देकर दोषियों को बचा रही है. मां को उदय के दोस्त शंकर पर भी हत्या की साजिश रचने की आशंका है. जरमुंडी निवासी उदय कुमार काठीकुंड में स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत था. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=379423&action=edit">यह

भी पढ़ें : दुमका : ग्रीन माउंट स्कूल में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp