Search

दुमका : शिक्षिकाओं की विदाई में भीग गई पलकें

Dumka : शास्त्री स्मारक मध्य विद्यालय दुमका में सोमवार को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन कर सेवानिवृत्त शिक्षिका रंजना कुमारी और मीना देवी को पुष्पगुच्छ, अंग वस्त्र व भगवत गीता भेंट कर भावभीनी विदाई दी गई. प्रभारी प्रधानाध्यापिका गायत्री रॉय की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन हुआ .

बहुत कुछ सीखने को मिला : गायत्री रॉय

उन्होंने कहा कि रंजना कुमारी और मीना देवी के अनुभव से बहुत कुछ सीखने को मिला है. इन्होंने हमेशा एक अच्छे शिक्षक की सभी जिम्मेदारियों को पूरी प्रतिबद्धता के साथ निभाया है. स्कूल की हर कठिन परिस्थितयों में आप लोग हमेशा साथ रहे और कई महत्वपूर्ण निर्णय लेने के लिए सुझाव भी दिए. आपके अंदर ईमानदारी, आत्मविश्वास, संयम, निष्ठा और लगनशीलता जैसे कई गुण हैं .

जहाँ भी रहूँगी, शिक्षा का अलख जगाते रहूँगी : रंजना 

सेवानिवृत्त होने वाली शिक्षिका रंजना कुमारी ने कहा कि शिक्षक को गुरु का दर्जा समाज में सदियों से कायम है, जिसे कोई कम नहीं कर सकता है. इसलिए शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता है. अंतिम क्षण तक समाज को दिशा देने और नई पीढ़ी का सुनहरा भविष्य बनाने में जुटा रहता है. जहाँ भी रहूँगी अपने आसपास शिक्षा का अलख जगाते रहूँगी.

विदाई असहज है पर खुशी भी : मीना देवी

सेवानिवृत्त होने वाली शिक्षिका मीना देवी ने सेवाकाल के अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि जीवन में एक समय ऐसा जरूर आता है, जब हमें  किसी को अलविदा कहना पड़ता है. जीवन भर बच्चों को शिक्षा का पाठ पढ़ाते - पढ़ाते कैसे यह समय बीत गया, पता ही नहीं चला. विदाई असहज है पर खुशी भी है कि अपने घर - परिवार के साथ समय व्यतीत कर सकेंगे. कार्यक्रम में वरीय शिक्षिका पुष्पम कुमारी, रंजू कुमारी, नीलू कुमारी, पूजा कुमारी, सुजाता कुमारी, प्रियंका कुमारी सहित शिक्षिका के परिजन युगल किशोर मिश्रा, गौरव मिश्रा, मोनी कुमारी ने भी अपने विचार साझा किए. मौके पर सरस्वती वाहिनी के अहिल्या देवी, मीरा देवी, सनोदि आदि मौजूद थी . यह भी पढें : आजसू">https://lagatar.in/jamtara-ajsu-told-the-workers-how-to-become-a-leader/">आजसू

ने कार्यकर्ताओं को बताए नेता बनने के गुर [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp