Dumka : बसंत पंचमी पर सोमवार को बाबा बासुकीनाथ मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ को जलार्पण के बाद पूजा-अर्चना की और घर-परिवार की सुख-शांति का आशीर्वाद मांगा. करीब 80 हजार भक्तों ने बाबा को जल चढ़ाया. सुबह से देर शाम तक मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा. बम-बम भोले के घोष से वातावरण गूंजित रहा. इस विशेष अवसर पर शाम में फौजदारी बाबा को तिलक चढ़ाया गया. मिथिला के लोग माता पार्वती को बहन व भगवान भोलेनाथ को बहनोई मानते हैं. तिलकोत्सव के गवाह बने हजारों तिलकहरुओं ने मंदिर परिसर में जमकर अबीर उड़ाये, मिठाइयां बांटी. महिलाओं ने मंगल गीत गाये.
औघड़दानी का तिलक देखने के साथ श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी थी. बाबा फौजदारीनाथ को तिलक के दौरान चांदी का मुकुट, आसन, अंगूठी, बाजु, मठिया, धोती, इत्र, फल-फूल, दही, मिष्ठान आदि चढ़ाये गये. पंडित सुधाकर झा ने बताया कि तिलकोत्सव से लेकर महाशिवरात्रि तक माता पार्वती को सिंदूर नहीं चढ़ाया जायेगा. महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव के प्रतीकात्मक त्रिशूल द्वारा माता पार्वती के मांग में सिंदूर भरा जायेगा.
यह खबर आपको कैसी लगी, हमें बताएं...
[wpse_comments_template]