Search

दुमकाः दो गुटों में  जमकर मारपीट, 2 युवक घायल, मामला प्रेम प्रसंग का

Dumka : दुमका मुफस्सिल थाना क्षेत्र के श्रीअमड़ा गांव के पास युवकों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. मारपीट में एक पक्ष के दो युवक श्रवण टुडू एवं नीतीश हेंब्रम गंभीर रूप से जख्मी हो गए. दोनों को इलाज के लिए दुमका के पीजेएमसीएच भर्ती कराया गया, जहां नीतीश हेम्ब्रम को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया है. नीतीश हेम्ब्रम के चेहरे एवं आंख में चोट लगी है, जबकि श्रवण टुडू के सिर पर चोट लगी है.

मामला एक युवती से प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. श्रवण टुडू ने बताया कि उसके एक साथी अविनाश टुडू को श्रीअमड़ा की एक युवती से प्रेम था. वहीं दूसरे पक्ष के संजीत मरांडी को भी उक्त युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस प्रेम प्रसंग को लेकर दोनों के बीच कई बार विवाद भी हो चुका था. अविनाश की पिटाई करने के लिए संजीत ने पहले से ही योजना बना रखी थी. करीब 10 से 15 युवकों को श्रीअमड़ा चौक के पास बुलाकर रखा था. उसने अविनाश टुडू को धोखे से श्रीअमड़ा चौक बुलाया. अविनाश अपने साथी श्रवण व नीतीश हेम्ब्रम के साथ पहुंचा. दोनों को देखते ही संजीत मरांडी व उसके साथी लाठी-डंडा लेकर टूट पड़े और जमकर पिटाई कर दी.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp