सुविधाओं के लिए जेएनएसी ने लॉन्च किया सिटीजन एप, घर बैठे मिलेगी सुविधाओं की जानकारी
Dumka : शहर में फ्लैग मार्च, शांतिपूर्ण दशहरा मनाने की अपील

Dumka : दुर्गा पूजा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंगलवार को नगर थाना से शहर में फ्लैग मार्च निकला गया. फ्लैग मार्च का नेतृत्व दुमका एसडीपीओ नूर मुस्तफा कर रहे थे. फ्लैग मार्च में सीओ यामुन रविदास और नगर थाना प्रभारी के साथ सेकड़ों पुलिसकर्मी शामिल थे. नगर थाने से फ्लैग मार्च टीन बाजार चौक होते हुए दुधानी चौक पहुंचा. फिर वहां से रसिकपुर चौक होते हुए सिंधी चौक पहुंचा. एसडीपीओ नूर मुस्तफा ने बताया कि नवरात्र चल रहा है और कल से मेला शुरू हो जाएगा. ऐसे में कोरोना को देखते हुए आम लोगों से अपील है कि शांतिपूर्ण तरीके से दशहरा मनाएं और नियमों का पालन करें. इसे भी पढ़ें -नागरिक">https://lagatar.in/jnac-launched-citizen-app-for-citizen-facilities-information-about-facilities-will-be-available-sitting-at-home/">नागरिक
सुविधाओं के लिए जेएनएसी ने लॉन्च किया सिटीजन एप, घर बैठे मिलेगी सुविधाओं की जानकारी
सुविधाओं के लिए जेएनएसी ने लॉन्च किया सिटीजन एप, घर बैठे मिलेगी सुविधाओं की जानकारी
Leave a Comment