Search

दुमका: वन विभाग ने भू-माफिया को किया गिरफ्तार, जांच जारी

Dumka: वन विभाग ने भूमि अतिक्रमण करने के मामले में एक भू-माफिया को गिरफ्तार किया. उस पर पुलिस लाइन और डीआईजी आवास के पास की वन भूमि को अतिक्रमण करने का आरोप है. बताया जाता है कि भू-माफिया अजय दास पुलिस लाइन के पीछे वाले क्षेत्र में जमीन एक के बड़े हिस्से को बेच दिया था. बाद में उस पर ढेरों मकान बन गये. वहीं वह फिर 1500 स्कावयर फीट जमीन अतिक्रमण कर घेरने में की तैयारी में था. वन विभाग की पेट्रोलिंग टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस के सहायता उसे  गिरफ्तार कर लिया. विभाग ने उस जगह से एक हजार ईंटें भी जब्त की. सारी ईटों को हिजला पश्चिमी वन क्षेत्र लाया गाय. वन विभाग इस भू-माफिया को गिरफ्तार करने के साथ ही अन्य निर्मित भवनों की जानकारी भी खंगालने में जुट गई है. विभाग इस इलाके में अतिक्रमित वन भूमी की जांच करने में लग गयी है. देखें विडीयो- हिजला पश्चिमी वन क्षेत्र पदाधिकारी विजय कुमार सिंह ने कहा कि गिरफ्तार माफिया को वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजा गया है. इस मामले की जांच आगे भी जारी रहेगी. अतिक्रमित वन भूमी को मुक्त करने की कारवाई की जाएगी . इसे भी पढ़ें- बाबूलाल">https://lagatar.in/hearing-begins-in-vidhan-sabha-against-babulal/27518/">बाबूलाल

के खिलाफ दल-बदल मामले की विधानसभा में सुनवाई शुरू

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp