Search

दुमका: अवैध खदान में वन विभाग की छापेमारी, कंप्रेसर मशीन जब्त

Dumka: शिकारीपाड़ा प्रखण्ड में वन विभाग की टीम ने सोमवार को अवैध खदान में छापेमारी की कार्रवाई की है. जिसमें वन विभाग की टीम ने एक कंप्रेसर मशीन को जब्त कर लिया है. वन विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि, शिकारीपाड़ा वन क्षेत्र के गौसाईपहाड़ी में अवैध पत्थर खनन किया जा रहा है. सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम ने छापेमारी की और एक कंप्रेसर मशीन को जब्त कर लिया. जबकि यहां अवैध खनन में जुटे सभी लोग भागने में सफल रहे. इसे भी पढ़ें- धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-youths-chopped-leg-after-getting-hit-by-highway-road-jam-for-compensation/37951/">धनबाद:

हाइवा की चपेट में आकर युवक का कटा पैर, मुआवजे को लेकर सड़क जाम

अवैध खनन और कोयला तस्करों के खिलाफ वन विभाग की कार्रवाई

यहां आपको बता दें कि वन विभाग लगातार अवैध खनन और कोयला तस्करों के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई कर रहा है. रेंजर विजय कुमार ने बताया कि कंप्रेसर मशीन किसका है ? और किसके द्वारा वन भूमि में अवैध खनन किया जा रहा था ? इसकी जांच की जा रही है. अवैध क्रशर संचालक को चिन्हित कर मामले में जल्द ओसीआर केस दर्ज किया जायेगा. इसे भी पढ़ें- दुमका:">https://lagatar.in/dumka-co-seizes-illegal-sand-truck-khalasi-arrested/37956/">दुमका:

सीओ ने अवैध बालू लदे ट्रक को किया जब्त, खलासी गिरफ्तार

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp