Search

दुमका: BJP के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभयकांत प्रसाद ने 25 जून का काला दिन कहा

Dumka : BJP के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभयकांत प्रसाद ने 25 जून को काला दिन कहा है. कहा कि इसी दिन लोकतंत्र का गला घोंटा गया था. श्री प्रसाद 23 जून को बीजेपी ऑफिस में मीडिया से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि इसी दिन 1975 में तत्कालीन कांग्रेस की सरकार ने देश में आपातकाल की घोषणा की थी .

मानवाधिकार का हनन किया गया

1975 को याद करते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि आपातकाल लागू कर विपक्षी नेताओं और RSS के पदाधिकारियों को जेल में बंद कर दिया गया था.अखबारों पर `सेंसरशिप` थी. आपातकाल के दौरान देशवासियों पर अत्याचार किए गए. मानवाधिकार का हनन किया गया. देश के इतिहास में 25 जून की तारीख काला अध्याय के रूप में दर्ज है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता. अभयकांत प्रसाद ने बताया कि 1971 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने राज नारायण को पराजित किया था. चुनाव परिणाम को राज नारायण ने हाईकोर्ट में चुनौती दी. इंदिरा गांधी पर चुनाव में पैसे एवं सरकारी तंत्र के उपयोग का आरोप था.

6 साल के लिए चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध

12 जून 1975 को इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश जगमोहन लाल सिन्हा ने इंदिरा गांधी के चुनाव को निरस्त कर 6 साल के लिए चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया था. राज नारायण को चुनाव में विजयी घोषित कर दिया गया.  सत्ता के मद में चूर तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने इस्तीफा देने से मना कर दिया और सर्वोच्च न्यायालय में इसे चुनौती देने की घोषणा की. और 25 जून को आकाशवाणी ने रात के बुलेटिन में प्रसारित किया कि अनियंत्रित आंतरिक स्थिति के कारण सरकार ने पूरे देश में आपातकाल [इमरजेंसी] लगा दिया है. यह भी पढ़ें : बरकाकाना-वाराणसी">https://lagatar.in/dhanbad-four-trains-including-barkakana-varanasi-passenger-canceled-on-june-24/">बरकाकाना-वाराणसी

पैसेंजर सहित चार ट्रेनें 24 जून को रद्द [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp