Search

दुमका : अवैध पत्थर खनन मामले में गिरफ्तार चार आरोपी भेजे गए जेल

Dumka : दुमका https://www.livehindustan.com/jharkhand/dumka/story-police-arrested-a-non-bailable-warranty-6407202.html">

style="color: #ff0000;">(Dumka)
- शिकारीपाड़ा थाना के कुलकुलीडंगाल में अवैध पत्थर खनन मामले में गिरफ्तार चारों आरोपियों को  जिला खनन पदाधिकारी कृष्ण कुमार किस्कू के बयान पर जेल भेज दिया गया. मामले में कुल 15 आरोपी है, जिसमें चार की गिरफ्तारी हुई है. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. क्या है मामला 4 मई को डीसी">https://www.jagran.com/jharkhand/jamshedpur-new-dc-of-eastsinghbhum-ravi-shankar-shukla-was-student-of-kareem-city-collge-jamshedpur-19355007.html">डीसी

रविशंकर शुक्ला पंचायत चुनाव को लेकर बूथों का निरीक्षण करने कुलकुलीडंगाल गए थे. निरीक्षण के क्रम में वे वहां चल रहे अवैध पत्थर खदान पहुंच गए. उन्होंने तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया. खदान के समीप खड़ा एक हाइवा भी उसी समय जब्त किया गया. डीसी के निर्देश पर जिला खनन पदाधिकारी ने शिकारीपाड़ा सीओ और थाना प्रभारी के साथ मिलकर कुलकुलीडंगाल में चल रहे अवैध">https://www.bhaskar.com/local/jharkhand/news/jharkhand-dumka-mining-accident-update-129435182.html">अवैध

पत्थर खदानों पर छापेमारी की. छापेमारी में दो पोकलेन, एक हाइवा, दो कंप्रेशर मशीन, दो पंप सेट समेत अन्य सामान जब्त की गई. पोकलेन चालक संतोष कुमार प्रमाणिक व हेल्पर अब्दुल वहाब अंसारी के अलावा हाइवा चालक योगेश सोरेन व उप चालक बलराम राणा को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार चारों आरोपियों के निशानदेही पर 11 लोगों को अवैध पत्थर खदान संचालन का आरोपी बनाया गया. उन आरोपियों के नाम ये है- बबलू दत्ता, हुजूर टूडू, दिलबहार शेख, कार्तिक गोराई, प्रसन्नजीत पाल उर्फ सुभाष पाल, दीपक मंडल, आशीष दास, ताड़ो मरांडी उर्फ ग्रामसेवक मरांडी, लीलू टूडू, चुनका टूडू और भीम टूडू. जिला खनन पदाधिकारी के आवेदन के आधार पर शिकारीपाड़ा थाने में कांड संख्या 62/22 में सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=304519&action=edit">यह

भी पढ़ें : बसंत सोरेन बोले- मुझे अभी तक निर्वाचन आयोग का कोई नोटिस नहीं मिला है [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp