Search

दुमका : चार बाल श्रमिकों का किया रेस्क्यू, चाइल्डलाइन के हवाले चारों बच्चे

Dumka : दुमका (Dumka)-">https://bihar.punjabkesari.in/jharkhand/news/father-son-arrested-with-34-kg-of-ganja-during-raid-in-dumka-1587147">(Dumka)-

जिला स्तर पर बाल श्रम उन्मूलन के गठित धावा टीम ने 16 जून को शहर के पुसारो, दुधानी चौक, टीन बाजार और बस अड्डा में छापेमारी अभियान चलाकर चार बाल श्रमिकों का रेस्क्यू किया. अभियान के दौरान गैरेजों, होटलों व दुकानों में काम करने वाले 11 बच्चों से पूछताछ की गई. चारों बालकों को काम पर रखने वाले नियेक्ताओं को श्रम विभाग कानूनी नोटिस भेजेगा. बाल श्रमिकों से काम कराने वाले नियोक्ताओं को सजा के तौर पर नगद जुर्माना समेत अन्य सजा का प्रावधान है. धावा टीम में बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) के चेयरपर्सन अमरेन्द्र कुमार, सदस्य डॉ. राजकुमार उपाध्याय, कुमारी विजय लक्ष्मी, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी (डीसीपीओ) प्रकाश चंद्र, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मो. अकीक, श्रम विभाग के मो. तौफीक, चाइल्डलाइन दुमका के केन्द्र समन्वयक मधुसुदन सिंह, टीम मेंबर निक्कू कुमार, शांतिलता हेंब्रम समेत अन्य शामिल थे. चेयरपर्सन अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि रेस्क्यू किए गए चारों बालकों में से एक दुधानी टावर चौक स्थित मोटरसाइकिल गैरेज में काम कर रहा था. दुधानी टावर चौक स्थित एक फास्ट फूट सेंटर में दो बालक काम कर रहा था. दुमका बस स्टैंड में मां तारा होटल से एक बालक को रेस्क्यू किया गया. चारों बालकों को चाइल्डलाइन दुमका के हवाले कर दिया गया. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=331826&action=edit">यह

भी पढ़ें : दुमका : दूसरी बार जिप अध्यक्ष चुनी गईं जोयेस बेसरा, ली शपथ [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp