डायन बताकर वृद्ध महिला की हत्या के तीन आरोपी गिरफ्तार [caption id="attachment_36076" align="aligncenter" width="600"]
alt="ट्रक से लूट-पाट करने वाले 4 अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार" width="600" height="400" /> ट्रक से लूट-पाट करने वाले 4 अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार[/caption]
पुलिस टीम को कार्रवाई में मिली सफलता
इस बार वादी पवन सिंह जो गोड्डा के रहने वाले हैं. उनके द्वारा हंसडीहा थाना में दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर दुमका पुलिस अधीक्षक ने एक टीम का गठन किया और उसी टीम को यह सफलता मिली है. जिसमें पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 14,900 रुपये नगद, तीन मोबाइल सेट, एक लूट की मोटरसाइकिल, दो देसी कट्टा समेत चार जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. इसके अलावा ट्रक में बजने वाला म्यूजिक सिस्टम भी इनके पास से बरामद हुआ है. इसे भी पढ़ें- बेरमो:">https://lagatar.in/bermo-a-tractor-with-three-tons-of-illegal-coal-seized/36038/">बेरमो:तीन टन अवैध कोयला सहित एक ट्रैक्टर जब्त [caption id="attachment_36078" align="aligncenter" width="600"]
alt="लुटेरों के पास से बरामद हथियार" width="600" height="400" /> लुटेरों के पास से बरामद हथियार[/caption]

Leave a Comment