Ranchi/Dumka : दुमका जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरदेही गांव में एक ही परिवार के चार सदस्यों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. घटना शनिवार की देर रात की बताई जा रही है. मृतकों में एक दंपत्ति और उसके दो मासूम बच्चे शामिल हैं. महिला व बच्चों का शव घर के भीतर मिला है, जबकि पुरुष का शव खेत में मिला है.
पुलिस के अनुसार महिला और दोनों बच्चों के गले में रस्सी बंधी हुई थी, जिससे प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन उनकी हत्या किये जाने की आशंकाओं पर भी जांच की जा रही है. महिला के पति का शव घर से कुछ दूरी पर स्थित खेत में पाया गया है. पति की मौत का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.
जानकारी के मुताबिक स्थानीय ग्रामीणों ने सबसे पहले खेत में पति का शव देखा, जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस जब मौके पर पहुंची और जांच शुरु की, तब पता चला कि उसकी पत्नी व दो बच्चों का शव घर के भीतर पड़ा हुआ है.
पुलिस ने चारो शवों को कब्जे में करके पंचनामा तैयार किया फिर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया. पुलिस की एक टीम पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस इस मामले को दोनों पहलुओं हत्या और आत्महत्या मान करके जांच कर रही है.

Leave a Comment