Dumka: नेशनल हाई स्कूल मैदान के बटालियन मुख्यालय में आज 4 झारखंड गर्ल्स बटालियन एनसीसी द्वारा सड़क सुरक्षा एवं जागरूकता अभियान पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम एनसीसी कैडेट्स के लिए किया गया. बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल रणधीर सिंह ने एनसीसी गर्ल्स कैडेट्स को संबोधित किया. कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर सरकार ने जो नियम-कानून बनाये हैं उनका अनुपालन करना जरुरी है. झारखंड में हर साल लगभग 5000 से अधिक सड़क दुर्घटनाएं होती हैं. इसमें 3000 से अधिक लोगों की मौत हो जाती है. लापरवाही एवं सड़क सुरक्षा के नियमों की अनदेखी के कारण लोगों की मौत हो रही है. कहा कि बाइक चलाते समय हेलमेट पहनना या वाहनों में सीट बेल्ट लगाना जरूरी है ताकि दुर्घटना हो भी तो व्यक्ति की जान नहीं जाये. कैडेट्स से यातायात के नियमों के बारे में समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाने की अपील की. सब इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह ने रोड सिग्नल के बारे में कैडेट्स को विस्तार से बताया. उनहोंने कहा कि वाहन चलाते समय सावधानियां बरतें. जरूरी कागजात साथ लेकर चलें ताकि पकड़े जाने पर जुर्माना नहीं भरना पड़े. कहा कि सड़क यातायात एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा इस वर्ष सड़क सुरक्षा सप्ताह की बजाय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. लेकिन कानूनों एवं तमाम जागरूकता अभियानों के बादवजूद दुर्घटनाएं और मौतों का सिलसिला जारी है. देखें विडीयो-
गोल्डेन आवर में बच सकती है जान
उन्होंने कहा कि दुर्घटना में यदि कोई अनजान व्यक्ति भी घायल पड़ा मिले तो उसे बचाया जा सकता है. गोल्डेन आवर में उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाकर जान बचायी जा सकती है. झारखंड सरकार ने घायलों की मदद करने वाले नागरिकों के लिए झारखंड गुड समिटरिटन पॉलिसी बनायी है. इसमें मदद करनेवाले को 2000 रुपया प्रोत्साहन राशि दिया जाता है. इसे भी पढ़ें-
देश">https://lagatar.in/economy-of-the-country-is-increasing-so-oil-prices-are-increasing-jayant-sinha/27581/">देश की अर्थव्यवस्था बढ़ रही है, इसलिए तेल के दाम बढ़ रहे -जयंत सिन्हा
Leave a Comment