Search

दुमका : सरकार ने पोषण सखी की सेवा समाप्ति का फरमान किया जारी

Dumka : सरकार ने पोषण सखी की सेवा 1 अप्रैल से समाप्त करने का फरमान जारी किया है. इसका जिक्र सरकार की ओर से 24 मार्च को जारी पत्र में है. सेवा समाप्ति की फरमान से जिले की हजारों पोषण सखी चिंतित हैं. दुखद बात ये है कि इन पोषण सखियों को कई महीने का मानदेय भी बकाया है. नौकरी पर आए संकट को देखते हुए जिले के 10 प्रखंडों की पोषण सखियों ने झारखंड प्रदेश आंगनबाड़ी कर्मचारी पोषण सखी संघ के आह्वान पर 28 मार्च को पुराना समाहरणालय परिसर के सामने मैदान में बैठक की. बैठक की अध्यक्षता संघ के प्रदेश अध्यक्ष मैनुअल मुर्मू ने की. बैठक में सरकार के फैसले के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन छेड़ने का निर्णय लिया गया तथा आंदोलन की रूपरेखा बनाई गई. बैठक को संबोधित करते हुए मैनुअल मुर्मू ने कहा कि 24 मार्च को सरकार की ओर से जारी पत्र में सेवा समाप्ति के पीछे यह हवाला दिया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने 2017 से मानदेय राशि का आवंटन नहीं किया है. राज्य सरकार अपने फंड से 2017 के बाद मानदेय का भुगतान की है. बीच में मानदेय भुगतान बंद कर दिया गया, जो अभी तक  बंद है. पोषण सखी दायित्व का कुशलतापूर्वक निर्वहन करती आ रही है. कोरोना काल में प्रवासी मजदूरों, ग्रामीण क्षेत्रों और वैक्सिनेशन का काम बखूबी की. सेवा समाप्ति की घोषणा से सभी पोषण सखी चिंतित है. पोषण सखी चाहती है कि सेवा जारी रहे. सेवा समाप्त किए जाने पर बाध्य होकर पोषण सखी व्यापक आंदोलन छेड़ेगी. 24 मार्च को जारी पत्र वापस लेने की मांग बैठक को संबोधित करते हुए संघ के संरक्षक विजय कुमार ने कहा कि पोषण सखी की सेवा समाप्त करने की घोषणा का हमलोग विरोध करते हैं. उन्होंने 24 मार्च को जारी पत्र वापस लेने की मांग सरकार से की. पत्र वापस नहीं लेने पर 31 मार्च से चरणबद्ध आंदोलन छेड़ा जाएगा. चरणबद्ध आंदोलन की रूपरेखा बैठक में तैयार कर ली गई है. बैठक में सुनीता मुर्मू, बबली हेंब्रम, ममेजा खातुन, अमृता सिंह, रोज बेला मुर्मू, मरियम मुर्मू, महेश्वरी मुर्मू, सावित्री मरांडी, पूनम गोस्वामी, साधना देवी, बबली मुर्मू, निराली मरांडी, मालती मुर्मू, संगीता मुर्मू, किरण हेंब्रम, सुनैना पांडे, उषा हेंब्रम, निर्मला किस्कू, निराली मरांडी समेत हजारों की संख्या में पोषण सखी उपस्थित थी. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=274743&action=edit">यह

भी पढ़ें : दुमका : विधि व्यवस्था बनाए रखने में होमगार्ड की भूमिका अहम- डीआईजी [wpse_comments_template]  
Follow us on WhatsApp