Dumka : दो दिवसीय दुमका दौरे पर पहुंचे राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन 22 मार्च को जिले के घासीपुर ग्राम के मोहली टोला गए. ग्रामीणों से उन्होंने कहा कि जो लोग राजभवन तक नहीं पहुंच पाते उन तक पहुंचने की कोशिश राज्यपाल करेंगे. यह इलाका आपसी संबंध, सद्भाव एवं सूझ-बूझ से विकसित क्षेत्र बनेगा. वे गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में गए तथा हर एक चीज को बारीकी से देखा. राज्यपाल ने आंगनबाड़ी परिसर में पौधरोपण भी किया तथा बच्चों से पोषण के बारे में बातचीत की. इस गांव को दुमका डीसी ने गोद लिया है.
यहां से निकलकर वे घासीपुर उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय गए तथा छात्रों से संवाद कर विद्यालय से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में पूछा. बारी-बारी से छात्रों का नाम पूछकर उन्होंने उत्साहवर्धन भी किया. डीसी रविशंकर शुक्ला से विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति, मध्याह्न भोजन समेत विद्यालय संबंधित अन्य सवाल पूछे. राज्यपाल ने गांव के युवाओं से बातचीत कर अच्छी शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया. स्थानीय महिलाओं से आजीविका के बारे में पूछताछ की तथा महिला हस्तशिल्पियों द्वारा बांस से तैयार किए गए सामग्रियों की सराहना की. डीसी से कहा कि हस्तशिल्पियों की आय में कैसे वृद्धि हो इस पर पहल करें?
राज्यपाल ने गांव में ही आयोजित एक कार्यक्रम में ग्रामीणों के बीच चिकित्सीय अनुदान वितरित करने के अलावा आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना, सिंचाई कूप निर्माण योजना, मनरेगा योजना, सोना सोबरन धोती साड़ी लुंगी योजना के लाभुकों को लाभान्वित किया.
राज्यपाल के समक्ष गांव के मुखिया ने प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत योजना के तहत टीबी मरीजों के बीच पोषण आहार किट वितरित किया. उन्होंने स्थानीय लोक-कलाकारों का भी उत्साहवर्द्धन किया. मौके पर डीसी के अलावा एसपी अंबर लकड़ा समेत जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : दुमका : पत्नी की हत्या कर पति ने खुद को किया जख्मी, गिरफ्तार
[wpse_comments_template]