Dumka : साहिबगंज-पाकुड़ मुख्य मार्ग पर काठीकुंड स्थित दानीनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि भव्य तरीके मनाने की तैयारी है. इस विशेष मंदिर परिसर में मेला भी लगेगा, जो 5 दिनों तक चलेगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. मेले का उद्घाटन बुधवार को दुमका सांसद नलिन सोरेन करेंगे. मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष जॉयस बेसरा व स्थानीय विधायक आलोक कुमार सोरेन भी उपस्थित रहेंगे. महाशिवरात्रि पर सभी अनुष्ठान बनारस के आई विद्वान पंडितों की टीम संपन्न कराएगी.
मंदिर में बुधवार को शाम सात बजे बनारस के काशी विश्वनाथ मंदिर के पुरोहितों द्वारा संध्या आरती की जाएगी. रात आठ बजे मंदिर से शिव बारात निकलेगी, जो पूरे काठीकुंड बाजार का भ्रमण कर वापस मंदिर लौटेगी. इसके बाद भोलेनाथ व माता पार्वती का विवाह होगा. ज्ञात हो कि आयोजन में भाग लेने स्थानीय के साथ-साथ बिहार व पश्चिम बंगाल से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं. परिसर में करीब दो दर्जन सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी. मेडिकल टीम भी तैनात रहेगी. 27 फरवरी और 1 मार्च को जनसंपर्क विभाग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम और झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी. 28 फरवरी को ऑर्केस्ट्रा और 2 मार्च को संथाली ड्रामा व आतिशबाजी के साथ मेले का समापन होगा.
यह भी पढ़ें : रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाला, लालू परिवार को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट का समन, 11 मार्च को पेश होने का आदेश
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3