Dumka: जिले के सदर प्रखंड के कैराबनी गांव स्थित अनुसूचित जनजाति आवासीय बालिका मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर छेड़खानी का आरोप लगा है. यह आरोप विद्यालय की एक छात्रा प्रधानाध्यापक संजय कुमार पर लगायी है. घटना रविवार सुबह की है. घटना की जानकारी मिलते ही डीडब्ल्यूओ, दुमका सीओ और मुफस्सिल थाना प्रभारी विद्यालय पहुंचे. मामले की छानबीन की. प्रथम दृष्टया में मामले को सही पाने पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि कल्याण विभाग द्वारा संचालित इस आवासीय विद्यालय में सभी छात्राएं आदिम जनजाति पहाड़िया समुदाय की हैं. जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह जब उक्त छात्रा अपने कमरे में झाड़ू दे रही थी तो हेडमास्टर उसके कमरे में पहुंच गए. उससे छेड़खानी करने लगे. इसकी जानकारी जब छात्रा के पिता को हुई तो वे ग्रामीणों के साथ स्कूल पहुंचे. पूरी जानकारी मिलने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हेडमास्टर की जमकर पिटाई कर दी और उसे रस्सी से बांध दिया. इसे भी पढ़ें- परिवारवाद">https://lagatar.in/country-is-tired-of-family-politics-modi/">परिवारवाद
की राजनीति से ऊब चुका है देश : मोदी ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. इस पर जिला कल्याण पदाधिकारी अशोक प्रसाद, दुमका सीओ जामुन रविदास और मुफस्सिल थाना प्रभारी उमेश राम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने सबसे पहले आरोपी हेडमास्टर को हिरासत में लिया. बाद में प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. इस पूरे मामले पर हेडमास्टर का कहना है कि उन पर गलत आरोप लगाया गया है. उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया है. वहीं ग्रामीणों कड़ी कार्रवाई की मांग की है. इसे भी पढ़ें- हैदराबाद">https://lagatar.in/hyderabad-amit-shah-said-congress-has-got-modi-phobia-bjp-era-will-be-there-for-next-30-to-40-years/">हैदराबाद
: अमित शाह ने कहा, कांग्रेस को मोदी फोबिया हो गया है, अगले 30 से 40 साल तक रहेगा भाजपा का युग [wpse_comments_template]
दुमका: हेडमास्टर पर लगा छेड़खानी का आरोप, मामला दर्ज

Leave a Comment