Search

दुमका : अवैध माइनिंग रोकने को लेकर हेमंत सोरेन सरकार प्रतिबद्ध- नलिन सोरेन

Dumka : दुमका (Dumka)- केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप केंद्र सरकार पर लगाते हुए जेएमएम कार्यकर्ताओं के साथ शिकारीपाड़ा एमएलए नलिन सोरेन ने समाहणालय परिसर में धरना दिया. धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की नजर झारखंड की खनिज संपदा पर है. बीजेपी नहीं चाहती कि झारखंड का विकास हो. राज्य में अवैध माइनिंग रोकने के लिए जो कोशिश हेमंत सरकार ने जितनी कोशिश की उतनी तत्कालीन बीजेपी सरकार ने नहीं की. आईएएस पूजा सिंघल को विभिन्न घोटालों में बीजेपी सरकार ने ही क्लीन चिट दी थी. पूजा सिंघल के ठिकाने पर ईडी की छापेमारी मामले में हेमंत सरकार को साजिश के तहत बदनाम किया जा रहा है. बीजेपी साजिश के तहत हेमंत सरकार को बदनाम करना चाहती है. जेएमएम केंद्र सरकार की इस चाल को सफल नहीं होने देगी. जरूरत पड़ने पर सड़क पर उतरकर संघर्ष किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी के शासन काल में भ्रष्टाचार को खूब बढ़ावा मिला. हेमंत सोरेन को दो बार राज्य की कमान मिली. दोनों कार्यकाल में हेमंत सोरेन ने भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की पूरी कोशिश की. धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जेएमएम के केंद्रीय महासचिव विजय कुमार सिंह ने कहा कि हेमंत सरकार के खिलाफ केंद्र सरकार केंद्रीय जांच एजेंसियों का इस्तेमाल साजिश के तहत कर रही है. जेएमएम केंद्र सरकार के इस साजिश को सफल नहीं होने देगी. धरना कार्यक्रम को पार्टी के नगर अध्यक्ष रवि यादव, केंद्रीय समिति सदस्य अब्दुल सलाम अंसारी समेत अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=315521&action=edit">यह

भी पढ़ें : दुमका : पंचायत चुनाव- तीन प्रखंडों में तीसरे चरण का मतदान 24 मई को [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp