Search

दुमका : हाइवा ने टेंपो को मारी टक्कर, शिक्षिका व उसके बच्चे की मौत

Dumka : दुमका जिले के हंसडीहा निवासी शिक्षिका सिंपल व उसके दो माह के मासूम बेटे की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. स्कूल से टेंपो से लौटते समय एक तेज रफ्तार हाइवा ने टेंपो को टक्कर मार दी, जिसमें दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हादसा कटिहार जिले के प्राणपुर थाना क्षेत्र के बसतोला चौक के पास हुआ. दुर्घटना में मृतका की नानी व अन्य दो शिक्षक घायल हैं, जिनका इलाज कटिहार में चल रहा है. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, सिंपल ने बिहार के कटिहार जिले के उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय केवाला में 15 मई को ही शिक्षिका के पद पर योगदान दिया था. स्कूल की छुट्टी के बाद वह अपने मासूम बेटे को गोद में लेकर टेंपो से डेरा लौट रही थी, तभी यह घटना हुई. सिंपल के पति सौरभ सुमन हंसडीहा में कारोबारी हैं. घटना की सूचना मिलते मुहल्ले में मातम छा गया. हंसडीहा से परिजन कटिहार के लिए निकल गए. सिंपल की ससुराल बांका जिले के बौंसी थाना क्षेत्र के राजदह में है.
Follow us on WhatsApp