Search

दुमका : पूर्व मंत्री डॉ. लुइस मरांडी के आवास पर होली मिलन समारोह, झूमकर नाचीं

Dumka : पूर्व मंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेत्री डॉ. लुइस मरांडी के दुमका स्थ्‍िात आवास पर बुधवार 16 मार्च को होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ. इसमें भाजपा कार्यकर्ताओं के अलावा शहर के कई सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ताओं व गणमान्य लोगों ने भाग लिया. सभी एक-दूसरे से गले मिल और अबीर-गुलाल लगाकर होली की खुशियां मनाई. लोग होली के गीतों पर देर तक झूमते रहे. होली की मस्ती में डॉ. लुइस मरांडी भी झूम कर नाचीं. उन्‍होंने आगंतुकों को होली की शुभकामनाएं दीं और अबीर-गुलाल लगाया. वे अपने बालों में सखुआ के फूल लगाए हुए थीं. कहा कि यह आदिवासियों के बाहा पर्व का समय भी कार्यक्रम में आदिवासी समाज के लोग भी आए हुए हैं. इसमें यह फूल लोगों को भेंट किए जाते हैं. लोगों ने मुझे फूल किया, इसीलिए इसे मैंने अपने बालों में लगा लिया है. इस अवसर पर नगर परिषद की पूर्व अध्यक्ष अमिता रक्षित, विनोबा भावे विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. अरविंद कुमार, समाजसेवी अन्नू, पिंटू अग्रवाल, सतीश कुमार, दीपक मंडल, नीतू झा, ममता साह, पूनम साह सहित बड़ी संख्‍या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे. इसे">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=266631&action=edit">इसे

भी पढ़ें:दुमका :  खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने मिठाई दुकान का किया निरीक्षण [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp