ऑनलाइन लॉटरी खेल
साथ ही दुधानी मसलिया मोड़ के पास ऑनलाइन लॉटरी खेलाया जाता है, जिसे गेसिंग कहा जाता है. लॉटरी का यह खेल ऑनलाइन मोबाइल के माध्यम से चलता है. युवा लॉटरी के इस खेल के नशे में तेजी से फंस रहे हैं. दुमका एसडीपीओ नूर मुस्तफा ने बताया कि पूर्व से ही उन्हें सूचना मिल रही थी कि दुमका में लॉटरी का अवैध कारोबार चल रहा है .ऑनलाइन भी लॉटरी खेला जा रहा है, उसी के आधार पर आज छापेमारी कर 12 लोगों को पकड़ा गया है. पुलिस जांच कर रही है . जांच के बाद ही डिटेल बताया जा सकेगा. यह भी पढें : पिटाई">https://lagatar.in/dhanbad-chances-of-reconciliation-in-the-beating-case-rehan-will-withdraw-the-complaint/">पिटाईमामले में सुलह के आसार, रेहान शिकायत वापस लेगा [wpse_comments_template]

Leave a Comment