Dhanbad : पुलिस ने अवैध लॉटरी के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है. उसने दुमका बस स्टैंड और दुधानी मसलिया मोड़ के समीप छापेमारी कर लगभग एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही भारी मात्रा में अवैध लॉटरी टिकट बरामद किया है. बता दें कि दुमका में बंगाल से लॉटरी आती है. कुछ लोग उसी लॉटरी का डुप्लीकेट बनाकर दुमका में बेचते हैं .
ऑनलाइन लॉटरी खेल
साथ ही दुधानी मसलिया मोड़ के पास ऑनलाइन लॉटरी खेलाया जाता है, जिसे गेसिंग कहा जाता है. लॉटरी का यह खेल ऑनलाइन मोबाइल के माध्यम से चलता है. युवा लॉटरी के इस खेल के नशे में तेजी से फंस रहे हैं. दुमका एसडीपीओ नूर मुस्तफा ने बताया कि पूर्व से ही उन्हें सूचना मिल रही थी कि दुमका में लॉटरी का अवैध कारोबार चल रहा है .ऑनलाइन भी लॉटरी खेला जा रहा है, उसी के आधार पर आज छापेमारी कर 12 लोगों को पकड़ा गया है. पुलिस जांच कर रही है . जांच के बाद ही डिटेल बताया जा सकेगा.
यह भी पढें : पिटाई मामले में सुलह के आसार, रेहान शिकायत वापस लेगा