Dumka : दुमका जिले के शिकारीपाड़ा में कोयले की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है. वन विभाग की टीम ने शिकारीपाड़ा थाना खेत्र के के बादलपाड़ा लिटियापहाड़ी वन क्षेत्र में छापेमारी अभियान चला कर अवैध कायेला लदा एक पिकअप वाहन जब्त किया. बिना नंबर के पिकअप पर करीब 25 क्विंटल चोरी का कोयला लदा था. टीम ने पिकअप वाहन को शिकारीपाड़ा वन कार्यालय को सौंप दिया गया. प्रभारी वनपाल तरुणी कुमार मंडल ने बताया कि रेंजर एसडी सिंह के निर्देश पर छापेमारी अभियान चलाया गया. वन विभाग की गाड़ी को देखते ही कोयला तस्कर वाहन छोड़कर भाग निकले. टीम ने कोयला खनन के अवैध मुहाने को बंद करवा दिया है. पिकअप वाहन के मालिक, चालक व अवैध कोयला खनन कराने वाले को चिह्नित किया जा रहा है. यह भी पढ़ें : मंत्री">https://lagatar.in/saryu-rai-reached-the-hospital-to-meet-minister-radhakrishna-kishore-and-mp-mahua-maji/">मंत्री
राधाकृष्ण किशोर व सांसद महुआ माजी से मिलने अस्पताल पहुंचे सरयू राय
दुमका : शिकारीपाड़ा में अवैध कोयला लदा पिकअप जब्त

Leave a Comment