Dumka : दुमका (Dumka)– शिकारीपाड़ा प्रखंड के कुलकुली गांव डीसी रविशंकर शुक्ला पंचायत चुनाव तैयारी का जायजा लेने पहुंचे थे. इसी दौरान वे गांव में ही संचालित एक अवैध पत्थर खदान का निरीक्षण करने पहुंच गए. डीसी को देखते ही वहां हड़कंप मच गया. डीसी के आदेश पर वहां काम कर रहे चार लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. मौके पर से दो पोकलेन और एक हाइवा भी जब्त किया गया.
डीसी के पत्थर खदान में मौजूद होने की खबर पाकर जिला जिला खनन पदाधिकारी कृष्ण कुमार किस्कू, शिकारीपाड़ा सीओ राजू कमल और थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह भी पहुंचे. जब्त वाहन पुलिस थाना लेकर गई. गिरफ्तार लोगों पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
शिकारीपाड़ा प्रखंड में धड़ल्ले से अवैध पत्थर खदान संचालित है. खनन टास्क फोर्स यदा-कदा कार्रवाई भी करती है, लेकिन पत्थर माफिया पर इसका असर नहीं पड़ता. जिले के पत्थर माफिया बैखोफ है.
यह भी पढ़ें : दुमका : लेह लद्दाख में दुमका के मजदूर की मौत
[wpse_comments_template]