Search

दुमका : एसपी कॉलेज आदिवासी हॉस्टल में रैगिंग के नाम पर छात्रों को नंगा कर पीटा

Dumka : दुमका (Dumka)- एसपी कॉलेज दुमका के आदिवासी कल्याण छात्रावास में रह रहे सीनियर छात्रों ने 40 से अधिक जूनियर छात्रों को रैगिंग के नाम पर नंगा कर पीटा. भुक्तभोगी जूनियर छात्रों का आरोप है कि हमलोगों को पीटने वाले कई सीनियर छात्रों की पढ़ाई पूरी हो चुकी है. बावजूद इसके वे लोग जबरन कॉलेज में जमे हुए हैं. भुक्तभोगी छात्रों ने नगर थाना में लिखित शिकायत कर दोषी छात्रों पर कार्रवाई की मांग की है. छात्रों को 22 जून की रात मारा-पीटा गया. छात्रों ने 24 जून को शिकायत दर्ज कराई. भुक्तभोगी जूनियर छात्र ग्रेबियल हेंब्रम का आरोप है कि 22 जून की रात 25 से अधिक की संख्या में सीनियर छात्र आए और जूनियर छात्रों को एक कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद वे लोग बारी-बारी से कपड़े उतरवा कर हमलोगों की पिटाई की. सीनियर छात्र रात भर ये हरकत करते रहे. कई जूनियर छात्रों के शरीर पर चोट के निशान हैं. सीनियर छात्रों ने जूनियर से ये भी कहा कि तुमलोग अनुशासन का पालन नहीं करते. सीनियर छात्रों का अभिवादन नहीं करते. इस संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी नितेश कुमार ने कहा कि भुक्तभोगी छात्रों ने लिखित शिकायत की है. छात्रों ने रैंगिंग के नाम पर मारपीट का आरोप लगाया है. मामले की जांच की जा रही है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=339380&action=edit">यह

भी पढ़ें : दुमका : गांव की मुंहबोली मौसी दिल्ली ले जाकर नाबालिग को नौकरानी बना दी [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp