महोत्सव में पुस्कालय के महत्व पर होगी चर्चा
डीसी ने कहा कि महोत्सव में साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित लेखक नीलोत्पल मृणाल, अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त उपन्यासकार एवं समालोचक चंद्रहास चौधरी, अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथाकार एवं भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी रजत उभयकर, विख्यात पक्षी विज्ञानी एवं संरक्षणवादी विक्रम ग्रेवाल, वॉकिंग बुकफेयर के लेखक और सह-संस्थापक अक्षय बहिबाला, आदिवासी विचारक कवि और अभिनेता महादेव टोप्पो, साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित अनुज लुगुन प्रोफेसर अच्युत चेतन, कवि विनय सौरभ, आलोचक रणेंद्र, सहायक प्रोफेसर यदुवंश प्रणय, प्रोफेसर अभिजीत गुप्ता, पुष्पेश पंत, लेखक मिहिर वत्स जैसे नामचीन साहित्यकार भाग लेंगे. महोत्सव में प्रख्यात लेखक लोगों से संवाद भी करेंगे. 16 अप्रेल की सुबह 10 बजे महोत्सव की शुरुआत होगी जो कि देर शाम तक चलेगी. पहले दिन 7 सत्रों में विभिन्न कार्यक्रम होंगे. दूसरे दिन 5 सत्रों में कार्यक्रम होगा. महोत्सव में अधिक से अधिक लोग भाग ले इसके लिए जिला प्रशासन प्रचार-प्रसार भी कर रहा है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=288174&action=edit">यहभी पढ़ें : दुमका : 14 मई को चार प्रखंडों में पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान [wpse_comments_template]

Leave a Comment