Dumka : दुमका जिले के जामा प्रखंड के प्रभारी बीडीओ अभिनव प्रकाश ने गुरुवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारी व विभाग प्रमुख को मनरेगा टोल फ्री नंबर के प्रचार-प्रसार के लिए सभी पंचायत भवनों की दीवार पर नंबर लिखने तथा 250 से अधिक की आबादी वाले वैसे गांव, जो पीएम ग्राम सड़क योजना से नहीं जुड़े हैं, उनमें मनरेगा योजना से मिट्टी-मोरम सड़कों का निर्माण कराने का निर्देश दिया. इसके साथ ही ज्ञान केंद्र की जांच कराने व विद्यार्थियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए कल्याण गुरुकुल में बच्चों का नामांकन कराने को कहा.
बैठक में पीएम आवास योजना, पीएम जनमन आवास योजना, अबुआ आवास, बिरसा आवास व मनरेगा योजना में बिरसा सिंचाई कूप निर्माण में प्रगति लाने पर चर्चा की गई. मनरेगा योजना में खुदाई पूर्ण कर 15 फीट जोड़ाई करने वाले कूप योजना में 50 हजार राशि भुगतान करने के अलावा दीदी बाड़ी योजना, किचन गार्डन योजना, जर्जर आंगनबाड़ी केंद्र, पोटोहो खेल मैदान कार्य में प्रगति लाने और 15 वीं वित्त की राशि से योजना स्वीकृत करने का निर्देश दिया गया. मौके पर बीपीआरओ अशोक गुप्ता, सहायक अभियंता गुंजन राज, बीपीओ गीता टुडू, सीताराम मुर्मू आदि मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : पलामू : फर्जी एसडीएम बन बीडीओ से मांगे 3 लाख, थानेदार को भी हड़काया