दुमका : जरमुंडी के मजदूर की तमिलनाडु में मौत

Dumka : जरमुंडी प्रखंड के एक मजदूर सीताराम महाराणा (55 वर्ष) की तमिलनाडु में मौत हो गई. वह राजासिमरिया पंचायत के डुमरिया गांव का रहने वाला था. वह तमिलनाडु में आपाची कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करता था. परिजनों के अनुसार, सीताराम महाराणा एक अप्रैल को कंपनी में ड्यूटी समाप्त कर अपने निवास स्थान लौटा, जहां अचानक उसकी मौत हो गई. वह पिछले 19 मार्च को ही अपने गांव से तमिलनाड़े गया था. सीताराम घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था. उसकी मौत से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. घर में पत्नी, तीन पुत्र व एक बेटी है. सूचना मिलते ही सांसद प्रतिनिधि जयप्रकाश मंडल सीताराम के घर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया. हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया.
Leave a Comment