Dumka : कौन बनेगा करोड़पति के विजेता दुमका निवासी श्याम राज की बेटी आराध्या राज कलर्स चैनल पर रात के आठ बजे प्रसारित द बिग पिक्चर शो का हिस्सा बनी. होली चाइल्ड स्कूल की छात्रा आराध्या की आयु आठ साल नौ माह है. यह शो कौन बनेगा करोड़पति की तरह ही पांच करोड़ रुपये की इनामी राशि वाला किड स्पेशल शो है. इस शो के एंकर फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह हैं. अराध्या के टॉप 30 तक पहुंचने की जानकारी साझा करते हुए उसके पिता श्याम राज ने कहा कि पूरे देश से 30 बच्चों का चयन इस शो के लिए किया गया. शो के एंकर फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह आठ से 15 वर्ष के बच्चों के लिए आयोजित इस शो में चयन के लिए प्रतियोगियों को दो बार ऑनलाइन टेस्ट से गुजरना पड़ा. 30 बच्चों के चयन प्रक्रिया पूरी हुई तो अराध्या भी इसमे शामिल थी. 12 दिसंबर को अराध्या का ऑनलाइन ऑडिशन हुआ. वह रणवीर सिंह के सामने बैठकर कुल आठ सवालों का सही जवाब दे पाई. हालांकि जवाब देने में थोड़ा ज्याद वक्त लेने से पांच लाख रुपये की इनाम से अराध्या वंचित रह गई. इस शो का प्रसारण कलर्स टीवी पर दो जनवरी को किया गया. दुमका के श्रीराम पाड़ा मोहल्ले में रहने वाले श्याम राज कौन बनेगा करोड़पति में 12.5 लाख की राशि जीतकर दुमका में सेलिब्रेटी का दर्जा पा चुके हैं. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=215368&action=edit">यह
भी पढ़ें : दुमका : बकाया मानदेय के लिए सीएस कैम्पस में धरना पर बैठी नर्सें [wpse_comments_template]
दुमका : कौन बनेगा करोड़पति के विजेता की बेटी नजर आई कलर्स टीवी पर

Leave a Comment