Dumka : दुमका जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के धावाटांड़ गांव के पास से बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर एक ऑटो चालक का अपहरण कर लिया. घटना गुरुवार रात की बताई जाती है. लोमहड़वा निवासी ऑटो चालक अंजय शर्मा का अपहरण फिरौती के लिए किया गया था. सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी शुरू कर दी और दो घंटे के अंदर मोबाइल लोकेशन के आधार पर अपहरणकर्ता को ट्रैक कर कर लिया. झपनियां जंगल से देर रात ऑटो सहित अंजय शर्मा को बरामद कर लिया. पुलिस ने अपहरण में शामिल कल्होड़िया गांव निवासी संजय राय को देसी कट्टा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. बताया गया कि अंजय शर्मा ऑटो से जलावन की लकड़ी लेकर हंसडीहा से अपने घर नया लोहमड़वा लौट रहा था. तभी सरैयाहाट-गादीझोपा मार्ग पर धावाटांड़ के पास बाइक सवार दो अपराधियों ने ओवरटेक कर ऑटो को रोक दिया और चालक अंजय शर्मा का अपहरण कर लिया. इसके बाद अपहरणकर्ता ने अंजय के मोबाइल से उसके भाई संजय शर्मा को फोन कर एक लाख रुपये फिरौती की मांग की थी. नहीं देने पर भाई को जान से मार देने को उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी. अंत में 15 हजार रुपये फिरौती देने की बात कही और रुपए लेकर ढलगोड़िया नदी के पास बुलाया. इसी बीच पीड़ित के भाई ने थाने पहुंचकर घटना की जानकारी थाना प्रभारी को दी. त्वरित कार्रवाई करते हुए मोबाइल लोकेशन के आधार पुलिस ने किडनैप ऑटो चालक व ऑटो को बरामद कर लिया. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-bccl-cmd-inaugurates-2-coal-handling-plants-in-lodhna/">धनबाद
: BCCL सीएमडी ने लोदना में 2 कोल हैंडलिंग प्लांट का किया उद्घाटन
दुमका : अपहृत ऑटो चालक मुक्त, पिस्टल के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

Leave a Comment