Search

दुमकाः टोंगरा में वज्रपात से मजदूर की मौत

Dumka : दुमका जिले के टोंगरा थाना क्षेत्र के मानिकडीह में वज्रपात से मजदूर शिलास किस्कू (17 वर्ष) की मौत हो गयी. वह जगदीशपुर गांव का रहनेवाला था. वह अन्य मजदूरों के साथ मानिकडीह जाहेरथान में मजदूरी कर रहा था. दभी अचानक गरज के साथ बारिश शुरू हो गई. बारिश से बचने के लिए वह अन्य दो मजदूरों के साथ पेड़ के नीचे चला गया. तभी वज्रपात हुआ, जिसकी चपेट में आकर शिलास बेहोश होकर गिर गया. सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में उसे वाहन से सीएचसी ले गए. डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. रानीश्वर व टोंगरा थाना की पुलिस ने सीएचसी पहुंचकर जानकारी ली और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. सीओ शादां नुसरत ने बताया कि परिजनों को सरकारी प्रावधान के अनुसार आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी जायेगी. यह भी पढ़ें : ऑपरेशन">https://lagatar.in/operation-sindoor-two-turkish-military-operators-reported-killed/">ऑपरेशन

सिंदूर : तुर्किये के दो मिलिट्री ऑपरेटर्स के मारे जाने की खबर
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp