Dumka: जिले के जामा प्रखंड क्षेत्र स्थित मचाडीह गांव के एक प्रेमी ने 21 वर्षीय शादी शुदा प्रेमिका को केरोसिन डालकर जला दिया. गंभीर हालत में महिला को मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका में भर्ती कराया गया. जहां हालत नाजुक होने के कारण बेहतर इलाज के लिये उसे धनबाद रेफर कर दिया गया. घटना मंगवार के रात की है.
इसे भी पढ़ें- कोरोना">https://lagatar.in/two-shops-sealed-in-dumka-for-violation-of-corona-guideline-seven-fined/49710/">कोरोना
गाइडलाइन के उल्लंघन पर दुमका में दो दुकानें सील, सात पर लगा जुर्माना
विवाहित प्रेमिका को जलाने का घटनाक्रम
मंगलवार की रात करीब नौ बजे मनीषा खाना खाने के बाद घर से रोजाना की तरह निकली. करीब दो घंटे बाद वह अधजली अवस्था में चिल्लाते हुए घर पहुंची. जहां प्रेमी द्वारा केरोसिन डालकर जलाने की बात कही गई. इसके बाद वह बेहोश हो गई. जिसके बाद रात में एंबुलेंस से दुमका लाया गया और हालत ज्यादा खराब होने पर चिकित्सकों ने धनबाद रेफर कर दिया.
इसे भी पढ़ें- शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-14-april-this-time-the-double-mutant-cororna-neutralizes-the-immunity-remember-the-arogya-setu-app-the-number-issued-by-ranchi-dc-is-getting-closed-apart-from-this-21-news-and-video/50022/">शाम
की न्यूज डायरी | 14 April | इस बार डबल म्यूटेंट कोरोना, इम्यूनिटी को कर देता है बेअसर| अरोग्य सेतु एप्प याद है ना| रांची डीसी ने जो नंबर जारी किया, वह बंद मिल रहे| इसके अलावा 21 खबरें व वीडियो
‘थाने में किसी ने शिकायत नहीं की है’
पाकुड़ में रहने वाली मनीषा के फुफेरी बहन ने बताया कि वह प्रेमी के बुलावे पर ही घर से बाहर निकली थी. प्रेमी गांव का ही रहने वाला है. पति उसके बारे में जानता है. कई बार मनीषा को मिलने से मना भी किया था. थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि हालांकि थाने में इस संबंध में किसी ने शिकायत नहीं की है. लेकिन घटना की जानकारी लेने का प्रयास किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- दुमका">https://lagatar.in/three-killed-90-infected-with-corona-in-dumka/50115/">दुमका
में कोरोना से तीन की मौत, 90 संक्रमित